हमीरपुर, अक्टूबर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल में शवों को घर तक पहुंचाने वाले वाहन के लिए शुक्रवार को एक पीएसी के जवान को काफी परेशान होना पड़ा। एक घंटे तक जवान अपने पिता के शव को अस्पताल गेट पर स्ट्रेचर में रखकर शव वाहन की प्रतीक्षा करता रहा। शहर के मांझखोर रमेड़ी खजांची मोहाल निवासी दिनेश सिंह परिहार ने बताया कि वह गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। दीपावली के मौके पर घर आया था। शुक्रवार की सुबह 10 बजे के आसपास उसके 88 वर्षीय पिता शिवराम सिंह परिहार की अचानक तबीयत बिगड़ी। जिन्हें लेकर वह जिला अस्पताल भागा, जहां पर कुछ देर चले इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई। पिता की मौत के बाद वह बेसुध हो गया और शव घर ले जाने को जिला अस्पताल से शव वाहन की भी मांग की। लेकिन उसे करीब एक घंटे तक इंतजार कराया गया। वह अपने पिता के शव को स्ट्...