एटा, अक्टूबर 2 -- गांव कुल्ला हबीवपुर का युवक पिता की रिवाल्वर लेकर पहुंच गया। आरोप है कि रिवाल्वर लेकर धमकाने पहुंच गया। लॉक होने के कारण गोली नहीं चल पाई। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि जिसे मारने पहुंचा था वह आए दिन गाली-गलौज करता था। आपस में लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सकीट थाना क्षेत्र के गांव कुल्ला हबीवपुर निवासी सचिन पुत्र अवल्ल सिंह गुरुवार को गांव शेखपुरा पहुंचा। बताया जा रहा है कि झगड़ा होने पर किशोर अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर पहुंच गया और मारने का प्रयास भी किया। हालांकि रिवाल्वर का लॉक नहीं खोल सका। एकत्रित ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने रिवाल्वर चलाने का कई बार प्रयास किया।...