बाराबंकी, जून 16 -- बाराबंकी। बीते रविवार को ईंट भट्ठे पर मजदूर की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। अस्पताल पहुंचाने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में सोमवार को प्रदर्शन किया। मृतक की पुत्री ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जैदपुर थाना क्षेत्र के फतुल्लापुर गांव निवासी आलोक कुमार जुग्गौर स्थित एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था।रविवार को आलोक कुमार कोयले की झोंकाई का काम कर रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के परिजनों ने सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस में प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि भट्ठा मालिक व ठेकेदार तीन माह से बिना पैसा दिए कार्य करवा रहे थे। भीषण गर्मी में...