सुल्तानपुर, सितम्बर 19 -- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में चार दिन में हुई दो मौतों से छाया मातम परिवार के लोगों ने हत्या का लगाया आरोप भदैंया, संवाददाता शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में चार दिन के भीतर एक ही परिवार के दो लोगों की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। बीते रविवार को आग से झुलसकर हुई पिता की मौत के बाद गुररुवार की सुबह इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटनाक्रम के अनुसार, बीते रविवार की रात आगजनी में मुन्नरलाल सरोज (70) की जलकर मौत हुई थी। उस मामले में मृतक की पुत्रवधू केवला देवी ने पट्टीदार विजय कुमार को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से मृतक के इकलौते बेटे जमुना प्रसाद (35) का ...