मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संववादाता। एपीके फाइल से मोबाइल को हैक कर 25 लाख की ठगी के बाद सदमे में रिटायर्ड प्रोफेसर मुकेश प्रसाद सिंह की मौत के बाद उनके पुत्र अतिंद्र कुमार ने साइबर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें जिन पांच खातों में रुपये स्थानांतरित किए गए, उन खाता धारकों को नामजद अरोपित बनाया गया है। साथ ही अतिंद्र ने पंजाब नेशनल बैंक पर साइबर ठगी में त्वरित कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है। एफआईआर में कहा है कि बैंक की लापरवाही के कारण साइबर शातिरों को नेट बैंकिंग डेटा प्राप्त हो गया, जिसका इस्तेमाल कर बैंक खाते से निकासी का लिमिट बढ़ाकर पांच खातों में 25 लाख रुपये स्थानांतरित कर लिए गए। अतिंद्र कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनके पिता के खाते से अब्दुल अमान, ऋतिक गेराई, पिटिका विश्वास, गोरिस कुमार मो....