हापुड़, जून 17 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम निजामपुर की दो सगी बहनें प्रभा और नेहा ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। पिता की वर्ष 2021 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उनकी माता ने उन्हें हौसला दिया और यूपी पुलिस की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। मुश्किलों में भी दोनों बहनों ने हार नहीं मानी और दिन रात मेहनत करने में जुट गई। जिसका परिणाम रहा कि दोनों बहनें पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हो गई। लखनऊ में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की मौजूदी में नियुक्ति पत्र लेकर हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी दो सजी बहनें बहने वापस लौटी। नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी उनके चहरे पर आसानी से देखी जा सकती थी।प्रभा और नेहा ने बताया कि पिता की...