पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पिता की मौत के बाद दाह संस्कार को लेकर बहनें आपस में उलझ गई। जिसको लेकर एक बहन ने मरंगा थाना में आवेदन दिया है। अररिया निवासी प्रीति कुमारी की शिकायत है कि नौ महीने पहले मरंगा के वार्ड नंबर नौ निवासी उनकी छोटी बहन एवं बहनोई उनके पिता को इलाज के नाम पर अपने साथ ले आए। इस बीच नशे की लत का शिकार हुए उनके भाई को उनके जीजा ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करा दिया। शनिवार को बहन ने उन्हें जानकारी दी कि पिता की मौत हो गई है। अन्य बहनों एवं एक मात्र भाई के साथ जब वह मरंगा स्थित अपनी बहन के घर आई और रीति के अनुसार उनका दाह संस्कार अपने भाई से करवाने की इच्छा जताई तो बहन एवं बहनोई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके एवं उनके साथ आए लोगों के साथ मारपीट की। साथ ही जबरदस्ती पिता का दाह संस्कार करने पर ...