संवाददाता, नवम्बर 2 -- Son dies due to shock of father's death: यूपी के बुलंदशहर से एक ऐसी दुख की खबर आई है जिसने सुनने वालों की आंखें नम कर दीं। यहां एक पिता और पुत्र की एक साथ अर्थी उठी। पहले पिता की मौत हुई जिसकी सूचना कई घंटे बाद बेटे को दी गई। पिता की मौत के गम में बेटे ने दम तोड़ दिया। पिता-पुत्र की एक साथ मौत ने परिवार और गांववालों को गम से भर दिया है। हर किसी की जुबां पर इसी वाकये का जिक्र है। पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। घटना, बुलंदशहर के जहांगीराबाद की है। मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद के मोहल्ला जटियान निवासी राजेंद्र प्रजापति (उम्र 62 वर्ष) मजदूरी करते थे। शनिवार की शाम को बीमारी के चलते राजेंद्र प्रजापति का निधन हो गया। राजेंद्र की मौत की जानकारी उनके बेटे पंकज (उम्र 26 वर्ष) को कई घंटे बाद दी गई। पिता की मौत का सद...