जौनपुर, मई 22 -- शाहगंज(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाने से अपने पिता की बीमारी बताकर छुट्टी पर गए यूपी पुलिस के एक मुख्य आरक्षी की वाराणसी में मंगलवार की रात मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि पेट में दर्द होने पर उसे उसके परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। सिपाही चंदौली जिले के पिपरी गांव का निवासी था। अभी एक सप्ताह पहले ही उसक तैनाती शाहगंज थाने में हुई थी। चंदौली जिले के चंदौली सदर थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव निवासी सतेंद्र कुमार गोंड़ वर्ष 2005 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती शाहगंज कोतवाली में थी। इससे पूर्व वह भदोही और पुलिस लाइन में भी सेवाएं दे चुके थे। हाल ही में आठ मई को उनकी तैनाती कोतवाली शाहगंज में हुई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व घर से फोन आया था। जिसके बाद वह चंदौली च...