हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- हरिद्वार के शिवालिक नगर में संपत्ति विवाद में लड़की ने कोर्ट के आदेश पर मां और दो भाइयों पर साजिश रचकर रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पिता की संपति में हक मांगने पर उसकी मां और भाइयों ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। अदालत में प्रार्थना पत्र देकर रश्मि उर्फ सुषमा अग्रवाल पत्नी चंद्रशेखर गुप्ता निवासी साईंपुरम,मेरठ ने बताया कि उनके पिता नरेश चंद अग्रवाल ने 1994 में शिवालिक नगर में संपत्ति खरीदी थी। आरोप लगाया कि 2002 में उनकी मृत्यु के बाद मां मूर्ति देवी, भाई कपिल और अखिल ने संपत्ति पर एकाधिकार जताने की नीयत से उन्हें परिवार से अलग कर दिया। उन्होंने हिस्सा मांगा तो मारपीट, गाली-गलौज की। यह भी पढ़ें- इतना पीटा कि फट गई पैनक्रियाज, भोपाल के छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खु...