बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता पिता की पिटाई से नाराज किशोर ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो मे कोहराम मच गया। बदौसा थाना क्षेत्र के वकीलनपुरवा के पास गुरुवार की दोपहर ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली। देर शाम तक जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनो ने उसकी खोजबीन की। एक युवक ने मोबाइल पर कटे किशोर का फोटो परिजनों को दिखा दिया। थाने पहुंचे पिता भूपत वर्मा ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र पंकज वर्मा निवासी ओझनपुरवा तुर्रा बदौसा के रूप में किया। मृतक के पिता ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पंकज अतर्रा स्थित गैरेज में काम करता था। उसने दुकान में शराब पी ली थी। इसी पर पिता ने पंकज को दो थप्पड़ मार दिया था। इसी बात से वह नाराज था। शुक्रवार की सुबह पंकज ने छोटी बहन नीलम से कहा था कि वह गैरेज जा रह...