जौनपुर, दिसम्बर 30 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट करने के साथ ही घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में पिता ने अपने बेटे, बहू और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा एसपी के आदेश पर रविवार को पुलिस ने दर्ज किया है। मामला थाना क्षेत्र के बारीगांव का है। गांव निवासी सभाजीत यादव ने एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि 23 नवंबर को पारिवारिक विवाद में बेटे मनोज यादव और बहू राजकुमारी ने उन्हें मारपीट दिया था। उस समय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। शाम को एसडीएम कोर्ट से दोनों को जमानत मिलने के बाद घर पहुंचे और दोबारा रात में जमकर बेटे बहू ने अपने साथ तीन अन्य लोगों को लेकर सभाजीत की पिटाई की। ससुर को बचाने आयी छोटी बहू पूनम की भी पिटाई की गयी और घर में रखे सामान को तोड़फोड़ दिया।...