पलामू, जुलाई 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव में पिता की दूसरी शादी से नाराज पुत्र नौशाद अंसारी ने गुरुवार की रात में 45 वर्षीया सौतेली मां, ताजो बीवी की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। सौतेली बहन 14 वर्षीया मुस्कान परबीन को चाकू से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। मुस्कान का इलाज मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में चल रहा है। रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पूरी की। रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि आरोपी नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि पिता के दूसरी शादी से नाराज होकर उसने घटना के अंजाम किया है। इस संबंध में अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की ...