फिरोजाबाद, जून 20 -- शिकोहाबाद में इलाज में लापरवाही से मौत के आरोप में सीएमओ ने जांच कराई और बंगाली डाक्टर के क्लीनिक को सील करा दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र देकर बंगाली डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही मांग की थी। मनोज कुमार पुत्र रामनरेश निवासी नगला गुलाल का आरोप है कि उसके भाई राकेश कुमार की मौत गलत इंजेक्शन लगाने से हुई है। उसको पाइल्स की बीमारी थी। भाई का आरोप था कि हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर डिग्री धारक नहीं था। मामले की जानकारी के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज के अधीक्षक डा कपिल यादव मौके पर पहुंचे। मामले की जांच में डाक्टर दोषी पाया। तत्काल उसके तिलहनी स्थित स्थित ओम साँई हाइड्रोसील क्लीनिक को सील कर दिया है। टीम ने नोटिस देकर जवाब मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...