बस्ती, फरवरी 27 -- छावनी। पिता की तेरहवीं में शामिल होने आए पीएसी जवान की अचानक मौत हो गई। मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। चर्चा है कि पिता की मौत से पीएसी जवान अवसाद में आ गया था। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी हर्रैया ले जाया गया। हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में जवान की सांसें थम गईं। जिला चिकित्सालय से शव को पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। छावनी थानाक्षेत्र के बबुरहवा गांव निवासी मोहन यादव (30) 10वीं बटालियन बाराबंकी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। शाम को मोहन के दिवंगत पिता झिनकान यादव की तेरहवीं होनी थी। मोहन कार्यक्रम में शामिल होने घर आया था। तेरहवीं के दिन दोपहर में मोहन सोने चला गया। कुछ देर बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में सीएचसी हर्रैया ले गए। स्थित...