बिजनौर, जुलाई 10 -- चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव भगोड़ा ऊर्फ भोगपुर में बुधवार को बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों भाइयों में पिता की मौत के बाद उनकी तेरहवीं में हुए खर्चे और प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या के बाद आरोपी बड़ा भाई अपने शव को बुग्गी में डालकर जलाने ले जा रहा था लेकिन ग्रामीणों ने रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपी बड़े भाई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर करते हुए जांच में जुट गई। फिलहाल हत्यारोपी बड़ा भाई फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार चांदपुर के गांव भगोड़ा ऊर्फ भोगपुर में निवासी रामपाल सिंह की 8 जून को मौत हो गई थी। इसके बाद उनके बड़े पुत्र मदन (54) और छोटे पुत्र कमल...