बिजनौर, मई 10 -- गांव ढ़ाकी सादो निवासी 22 वर्षीय युवक हैंसी पुत्र विनोद कुमार का शव एक आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक के पिता विनोद कुमार द्वारा थाना किरतपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि हैंसी 5 मई की रात 9:15 बजे बाइक से यह कहकर निकला था कि वह बिजनौर जा रहा है, लेकिन अगली सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि हैंसी की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया। मौके पर पहुंचने पर मृतक के मुंह में रुमाल ठूंसा हुआ पाया गया तथा दोनों हाथ पेड़ की डाली से बंधे हुए थे। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला लग रहा है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थ...