काशीपुर, फरवरी 20 -- बाजपुर। बेटा, बहू और पोता मारपीट कर घायल कर सकते हैं। उनके जान से मारने का अंदेशा जताते हुए पिता ने थाने में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को मुडिया कला निवासी ओमप्रकाश शर्मा का बेटे दिनेश शर्मा से विवाद हो गया था। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए थे। झगड़े के बाद बीते दिनों पुलिस ने बेटे दिनेश शर्मा की तहरीर पर पिता ओमप्रकाश समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया था। अब गुरुवार को पुलिस ने पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर बेटे दिनेश शर्मा, बहू निधि शर्मा और पोते राज शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...