मऊ, मई 12 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली में एक पीड़ित पिता ने दहेज में चारपहिया वाहन नहीं देने पर उसकी लड़की को मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि पीड़ित की प्राथमिकी के आधार पर तीन ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...