पटना, अगस्त 25 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि जिस तरह लालू प्रसाद जननायक कर्पूरी ठाकुर का उनके जीवनकाल में ही अपमान करते रहे, उसी तरह अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी उसी राह पर चलते हुए कर्पूरी जी को नीचा दिखाने का दुस्साहस कर रहे हैं। राहुल और तेजस्वी जैसे राजवंश के लोग जिनका अपना कोई संघर्ष नहीं रहा, बल्कि भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों से घिरे रहे हैं, वे जननायक कहलाने की लालसा में कर्पूरी के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...