मेरठ, अक्टूबर 12 -- सुभाष नगर निवासी एक किशोरी शनिवार को माता पिता की डांट से नाराज होकर घर से चली गई। पुलिस की जांच में किशोरी को दिल्ली अपने मामा के घर होने की जानकारी मिली। पुलिस ने वीडियो कॉल से किशोरी की बातचीत की है। रविवार सुबह किशोरी मेरठ सिविल लाइन थाने पहुंचेगी। उधर , सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि किशोर के आने के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...