भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर। सुल्तानगंज के असियाचक की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि दसवीं की छात्रा की अपनी बहन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच झगड़ा होते देख पिता ने छात्रा को डांट दिया था। उसी बात से नाराज होकर छात्रा ने कीटनाशक दवा खा ली। पहले स्थानीय अस्पताल फिर मायागंज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...