उन्नाव, मई 9 -- चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव स्थित मायके में रह रही विवाहिता को पिता से डांटने पर नाराज होकर कीटनाशक निगलने से इलाज दौरान मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुरवा गांव के रहने वाले कल्लू की 25 वर्षीय विवाहिता बेटी मोनी शादी के बाद पति को छोड़ कर पिता के घर पर रहती थी और भविष्य को लेकर मानसिक तनाव में रहती थी। इसी बात को लेकर पिता ने बुधवार रात डांट दिया। जिससे नाराज होकर कीटनाशक निगल लिया। देर रात परिजनों ने उसे मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। इमर्जेंसी डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर हैलट रेफर कर दिया। जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि अभी ...