बांदा, जून 10 -- बांदा। संवाददाता नशे में हंगामा मचा रहे पुत्र का पिता ने डांट दिया। इससे नाराज पुत्र ने कमरे के पंखा के हुक पर अंगौछा से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सियारपाखा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रमोद सोमवार रात शराब के नशे में धुत होकर घर आया। गालीगलौज करते हुए हंगामा करने लगा। इसपर पिता ने डांट दिया। इससे नाराज होकर वह कमरे के अंदर चला गया। देर रात पंखा के हुक के सहारे अंगौछा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों ने कुंडी खटखटाई। लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। दरवाजा तोड़ कर परिजन अंदर पहुंचे तो शव फंदे से लटकता मिला। शव देखते ही परिवार में चीखपुकार मच गई। मृतक के पिता ने बताया कि ...