बांदा, अक्टूबर 12 -- बांदा। संवाददाता। नशे में उत्पात मचा रहे युवक को पिता ने डांट दिया। इससे नाराज युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय करन उर्फ अर्जुन प्रजापति के घर बहन बहनोई करवा चौथ पर आए थे। शुक्रवार की रात करन शराब के नशे में घर पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। बहन ने विरोध किया तो उससे झगड़ा करने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पिता ने करन को डांट दिया। इससे नाराज होकर करन कमरे के अंदर घुस गया। उसने रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को कुछ आशंका हुई। पिता ने कुंडी खटखटाई, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। दरवाजा खो...