बांदा, जुलाई 4 -- बांदा। संवाददाता खाना बनाने को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद हो गया। युवक ने बहन को थप्पड़ मारने की बात कही। यह बात पिता ने सुन ली और उसे फटकारा। इससे नाराज युवक ने घर से करीब एक किलोमीटर दूर जाकर पेड़ के सहारे फांसी लगा ली। गिरंवा थानाक्षेत्र के पतौरा गांव निवासी 19 वर्षीय अर्जुन गुरुवार शाम नाराज होकर घर से निकल गया। एक किलोमीटर दूर खेत में लगे महुआ के पेड़ के सहारे अपनी टी-शर्ट का फंदा बनाया और फांसी लगा ली। खेत से घर लौट रही गांव की एक महिला ने फंदे से लटका देखा तो पहचान लिया। मामले की जानकारी घरवालों को दी गई। घरवाले रोते-बिलखते घटनास्थल पहुंचे। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के चचेरे कमलेश ने बताया कि अर्जुन दोपहर को खेत से ट्रैक्टर...