बिजनौर, मार्च 4 -- मंडावर थाना के एक गांव निवासी युवक को काम पर नहीं जाने चलते बाप ने डांट दिया। बाप की डांट से खफा युवक ने जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में युवक को परिजनों ने नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना मंडावर क्षेत्र के एक गांव निवासी राजमिस्त्री का काम करता है। उसके साथ उसका 22 वर्षीय पुत्र भी काम करता है। वह कई दिन से काम पर नहीं जा रहा था। पिता ने पुत्र को काम पर न जाने के कारण डांट दिया और खुद काम पर चला गया। पिता की डांट से खफा बेटे ने जहरीले पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बिजनौर में नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...