रामपुर, अक्टूबर 6 -- ढकिया, शाहबाद। घर में अकेली युवती ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव रवानी पट्टी ऊधा निवासी हरी सिंह की पुत्री कमलेश (22) को पिता ने किसी बात को लेकर डांट दिया। बताया जा रहा है मां मुरादाबाद में थी, जहां उनका परिवार मजदूरी करता है। पिता की डांट से क्षुब्ध होकर युवत ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली। पिता खेत से घर लौटा तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी कमरे से जवाब नहीं मिला तो पिता ने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...