गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में पिता की डांट से क्षुब्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जहर खाने के बाद युवक घर पहुंचा और खुद ही जहर खाने की बात बताई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मीमो प्राप्त होने के बाद कविनगर पुलिस ने मसूरी पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक वेव सिटी थानाक्षेत्र के गांव कुड़ियागढ़ी में रहने वाला 18 वर्षीय आर्यन मोटर मैकेनिक का काम सीख रहा था। रविवार को वह पिता की कार लेकर गया था। रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया। घटना में कार क्षतिग्रस्त हुई तो आर्यन भी घायल हो गया था। घर पहुंचने पर पिता ने उसे कार लेकर जाने पर डांटा था। पुलिस के मुताबिक पिता ने आर्यन को मरहम पट्टी कराने के लिए ...