बरेली, जून 4 -- थानाक्षेत्र में पिता की डांट से क्षुब्ध एक युवक ने सोमवार देर शाम ओवरहैड टैंक से कूदकर जान दे दी। मौत से पहले युवक ने चाचा को कॉल करके फोन ले जाने को कहा था। परिजनों ने रामगंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया। थानाक्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति इफ्को में मजदूरी करता है। उसका 18 वर्षीय बेटा खेती करने के साथ पशु चराता था। बताया गया कि युवक के पिता के साथ गांव इस्लामाबाद के भी कुछ लोग नौकरी करते हैं। युवक से गांव इस्लामाबाद निवासी युवक ने जान-पहचान होने पर कुछ समय पहले दो सौ रुपये उधार लिए थे। बताया गया कि सेंधा में सोमवार को उधार लेने वाले युवक से अपने दो सौ रुपये मांगे। जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। शिकायत मिलने पर पिता ने युवक को डांट लगा दी। पिता की डांट से क्षुब्ध होकर युवक गांव के पश्चिम में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। जहा...