मुरादाबाद, अगस्त 3 -- पाकबड़ा। पिता की डांट से क्षुब्ध होकर पाकबड़ा थाना क्षेत्र निवासी किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बना शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। किशोरी की मौत गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक मजदूरी करता है। परिवार में पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं। बताया कि शनिवार रात मजदूर ने अपनी नाबालिग बेटी को किसी बात के लिए डांट दिया था। इससे क्षुब्ध होकर किशोरी घर से भागने की कोशिश की। परिजनों ने किसी तरह उसे समझा-बुझाकर रोका। रविवार सुबह परिवार के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। सुबह करीब 11 बजे अपने कमरे में गई और रस्सी का फंदा बनाकर खूंटी के सहारे लटक गई। कुछ देर बाद परिवार के लोग उस कमरे की ओर गए तब उसका शव लटका मिला। बे...