बिजनौर, जुलाई 20 -- बिजनौर। किरतपुर के गांव रंगड़पूरा में मोबाइल देखने को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया। पिता ने बेटे को डांटा तो सुबह उसने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। किरतपुर के गांव रंगड़पूरा निवासी मोहित(16 वर्ष) पुत्र महेंद्र आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज मोज्जमपुर थाना किरतपुर में कक्षा 11 का छात्र था। मोहित दो भाइयों व पांच बहनों में सबसे छोटा था। शुक्रवार रात भाई-बहन मोबाइल फोन देख रहे थे। दोनों में विवाद हो गया। यह देखकर पिता ने बेटे मोहित को डांट दिया और पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। शनिवार सुबह मोहित स्कूल चला गया, जबकि परिजन खेत पर चले गए। स्कूल से लौटने के बाद मोहित ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन खेत से लौटे तो मोहित को लटका देख उनके होश उड़ गए। वे उसे ...