कौशाम्बी, जुलाई 16 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार निवासी बिलालुद्दीन का 15 वर्षीय पुत्र शकील 12वीं का छात्र है। पढ़ाई लिखाई को लेकर मंगलवार की सुबह पिता विलालउद्दीन ने बेटे को फटकार लगा दी। इसके बाद उसने संदिग्ध दशा में जहरीला पदार्थ निगल लिया। थोड़ी देर बाद शकील की हालत बिगड़ने लगी। घरवाले आनन फानन में इलाज के लिए सिराथू सीएचसी ले गए। किशोर की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...