दुमका, अक्टूबर 30 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि सरैयाहाट -बिसनपुर गांव के संथाली टोला में बीते 29 अक्टूबर को बेटा ने ही अपने पिता का कुल्हाड़ी व डंडा से मार मारकर कर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्यारा बेटा को सरैयाहाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताये कि बीते 29 अक्टूबर को थाना प्रभारी, सरैयाहाट को सूचना मिला कि ग्राम विशनपुर (संथाली टोला) में अपना ही बेटा के द्वारा अपने पिताजी को मार पीट कर हत्या कर दिया हैं। इस आशय का सनहा दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ,पु०अ०नि० विकेश कुमार मेहरा एवं सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचने के लिये प्रस्थान किया। घटना स्थल पर पहुँचने पर देखे कि पुतीराम हाँसदा, पिता- स्व०-बिजद हाँसदा अपने आँगन में मृत अवस्था में खुन से लतपथ पडा...