शामली, जुलाई 19 -- कांवड़ियों के पास अपने गणत्वय तक पहुचने के लिए अब केवल पांच दिन शेष बचे है। जिसके चलते कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इन कांवड़ियों में हर कांवड़िएं की मन्नत अलग अलग है। वही शामली कांवड़ मार्ग दैनिक हिंदुस्तान टीम ने एक ऐसे कांवड़िया परिवार बातचीत की तो पता चला की जों पिछले 30 सालों से भोले की कांवड़ लाने की पंरपरा को आगें बढ़ा रहे है। पिता से शुरू हुई कांवड़ लाने की परम्परा को मां, भाई, और सास लगातार शिव भक्ति में कांवड़ ला रहें है। पानीपत की रहने वाली सुनीता ने बताया की पिता अपने जीवन में 25 साल तक लगातार कांवड़ लाए। इस परंपरा को अब मां, भाई, और सास आगे बढा रहें है। जिसके चलते सुनीता शर्मा की इस बार चौथी, भाई की 17वी मां की 25 वी और सास की नौ वी पैदल कांवड़ ला रहें है। उन्होनें बताया की मन्...