अलीगढ़, नवम्बर 14 -- जवां, संवाददाता। थाना जवां के गांव रामपुर निवासी मनवीर पुत्र लाल सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष ने देर रात अपने घर में पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। मनवीर अपने पिता के साथ गांव में ही रहता है। इसकी मां का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। मनवीर अविवाहित था। ग्रामीणों ने बताया कि मनवीर शराब आदि का सेवन करता था। रात में बाप बेटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पिता लाल सिंह घर से बाहर चला गया। जब कुछ समय बाद घर आकर देखा तो मनवीर पंखे से लटका हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी तो थाना जवां प्रभारी योगेंद्र सिंह मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...