औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव के निवासी अमरेश कुमार सिंह का शव गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। पिता की अर्थी को जब उनके दोनों अबोध पुत्र आयुष कुमार और शुभम कुमार ने कंधा दिया तो पूरा गांव रो पड़ा। देवहरा स्थित पुनपुन नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां पुत्र आयुष ने मुखाग्नि दी। अमरेश की मौत बाइक दुर्घटना में हुई थी। उनकी पत्नी मिनती देवी, पुत्री रिमझिम कुमारी और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक के बड़े भाई रवींद्र सिंह भी गंभीर रूप से घायल हैं और गयाजी मगध मेडिकल हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अमरेश मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका घायल भाई भी मिलनसार है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...