बाराबंकी, अगस्त 5 -- रामनगर। करंट की चपेट में आकर रविवार को हुई दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को जब उनके शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। रामनगर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव निवासी संजय (28) और मसौली थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव निवासी हौसिला (30) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। दरवाजे से जब संजय की अर्थी उठी तो चारों बेटियां सिसक पड़ीं। बेटियों को बिलखते देख वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं। रविवार को हुआ था हादसा: महादेवा चौकी के पास स्थित संजय की दुकान के पास जलभराव था, जहां खंभे से करंट उतरने की आशंका जताई जा रही है। इसकी करंट की चपेट में आकर संजय व हौसिला की मौत हो गई थी। सोमवार को भी स्थानीय लोग इस घटना पर बहस करते मिले। लोगों का कहना है कि बिना कोई तकनीकी टीम की जांच पड़ताल के आनन फानन दुकान...