ललितपुर, सितम्बर 23 -- यूपी पुलिस का रवैया एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नया मामला ललितपुर जिले का है। जहां आत्महत्या करने वाले मुहर कारोबारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पैरोल पर छूट कर आए बेटे की हथकड़ी न खोलने पर एसपी ने दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए हैं। हथकड़ी पहने बेटे का पिता की चिता की परिक्रमा करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इससे मामला एसपी के संज्ञान में आया और कार्रवाई की गई है। बजाज फाइनेंस कंपनी के साथ पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली सदर क्षेत्र के रामनगर के रहने वाले शिवम राठौर को जेल भेजा गया था। इससे आहत मुहर कारोबारी पिता लक्ष्मी नारायण राठौर ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए बेटे को पै...