वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रहने वाली दो नाबालिग बहनों ने पिता के हत्यारोपी सौतेले बाप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। दोनों का आरोप है कि सौतेला बाप दो साल से उनके साथ गंदा काम कर रहा था। विरोध पर मारपीट कर प्रताड़ित करता था। मां से इसकी शिकायत बताई तो उसने विरोध के बजाए उल्टा उन्हें ही बीट दिया। पुलिस ने बच्चियों की तहरीर पर सौतेले बाप और उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक किशोरियों की उम्र 12 और 14 साल है। दोनों ने बताया कि वर्ष 2015 में उनके पिता की मौत हुई थी। हत्या का आरोप घर आने जाने वाले उनके ही दोस्त (अब बच्चियों के सौतेला पिता) पर आरोप लगा था। सौतेला पिता उन्नाव जनपद के खैराबाद का रहने वाला ...