पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। घरेलू क्लेश के मामले में पिता के हत्यारोपी को साक्ष्य के अभाव में अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार डुंगराकोटि ने बरी कर दिया। अभियोजन के मुताबिक थाना पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी सुरेश यादव पुत्र गेंदनलाल ने आठ दिसम्बर 2024 को तहरीर देकर कहा कि उसके घर के सामने उसके छोटे भाई शिशुपाल यादव का घर है। आठ दिसम्बर 2024 को दिन में करीब साढ़े तीन बजे शिशुपाल के बेटे रवि यादव ने उसके सिर में लोहे की राड से हमला कर लहुलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रवि यादव ने घर से बाहर आकर अपने पिता की हत्या कर देने की बात कही। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बाद विवेचना आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। बचाव पक्ष ने कहा कि शिशुपाल शराब पीकर अक्सर लोगों से झगड़ा करता ...