नवादा, जुलाई 17 -- हिसुआ, संवाद सूत्र टीएस कॉलेज हिसुआ में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत थाना क्षेत्र के बजड़ा निवासी अनिल कुमार आजाद हत्याकांड में हिसुआ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले मृतक के बड़े पुत्र बबलू सिंह को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मानवीय सूचना संकलन और तकनीकी सर्विलांस की मदद से की है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हत्यारे पुत्र की तलाश में जुटी थी, लेकिन उसके द्वारा बार-बार लोकेशन बदलने से सफलता नहीं मिल रही थी। अंतत: उसके कोलकाता में होने की सूचना और उसके सत्यापन के बाद हिसुआ थाना में तैनात एएसआई रवि कुमार को थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता भेजा, जहां कोलकाता पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर हिसुआ लाया गया...