हापुड़, सितम्बर 15 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में 22 अगस्त की शाम को 17 बीघा जमीन ठेके पर गुस्साए हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी के खिलाफ उसकी भाभी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की टीमें तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। अब पुलिस को पता चला है कि हत्यारोपी बुलंदशहर की एक अदालत में पेश हो गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। ग्राम नूरपुर निवासी गीता ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि 22 अगस्त की शाम उसके सुसर राममेहर सिंह (82) और देवर अजीत सिंह घर में बैठकर शराब पी रहे थे। दोनों में खेत की जमीन ठेके पर देने को लेकर बहस हो गई। इस बीच अजीत ने ससुर राममेहर सिंह के सीने और पेट...