मैनपुरी, जून 17 -- बचपन में ही पिता का साया उठ गया लेकिन गगन बड़े हुए तो उन्होंने हार नहीं मानी। मेहनत की और सीआईएसएफ में उप निरीक्षक बनने का सपना पूरा कर लिया। प्रशिक्षण के बाद गगन को सेवा में लिया गया तो पूरा परिवार खुशियों से भर गया। गगन के सीआईएसएफ में उप निरीक्षण बनने पर बधाईयां दी जा रही हैं। परिवार और गांव के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम कमलपुर निवासी गगन पांडेय के पिता अखिलेश पांडेय की उस समय मौत हुई थी, जब गगन की उम्र सिर्फ 5 साल थी। अखिलेश की मौत होने के बाद उनकी मां नीतू अपने दो पुत्र गगन और अमन को लेकर आगरा के खिरिया निवासी रिश्तेदार के यहां चली गईं। यहां उन्होंने प्राइवेट स्कूल में नौकरी शुरू की और दोनों बच्चों की पढ़ाई करवाई। गगन ने सीआईएसएफ परीक्षा के लिए आवेदन किया और मई 2024 में उनका चयन हो गया। हैदराबाद म...