सिमडेगा, मार्च 9 -- सिमडेगा, दीपक रिंकू मार्केट कम्पलेक्स में भीड़ भाड़ के बीच एक युवती अपने हाथ में चाय का कंटेनर लेकर माथे के पसीने को पोछते हुए चल रही थी। जिस उम्र में युवा मौज मस्ती करते है उस उम्र में एंजलो चाय बेचकर अपनी खुद की पढ़ाई और घर परिवार चलाने की कोशिश कर रही है। सामटोली में रहने वाली 12 वीं कक्षा की छात्रा एंजलो लकड़ा उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो संसाधनो का अभाव दिखाकर रोना रोते है। डीएवी स्कूल में पढ़ने वाली एंजलो ने बताया कि उनके पिता पॉल लकड़ा भी ठेला चलाते है और मां गृहणि है। उन्होंने बताया कि उसके दो बहन और एक भाई है जो स्कूल में पए़ाई करते है। एंजलो ने बताया कि पिता की कमाई से सभी की पढ़ाई लिखाई और घर चलाने में परेशानी हो रही थी। पापा की तकलीफ और मेहनत देखकर उसने भी खाली समय में पापा की मदद करने की इच्छा र...