भागलपुर, अप्रैल 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवदादाता यदि पिता का देहांत हो जाए तो उस समय घर के बड़े बेटे की मानसिक स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन इस स्थिति को नियंत्रित कर पिता के सपने को पूरा करने के लिए उनका श्राद्धकर्म छोड़कर पूर्णिया के अमित कुमार यूपीएससी के इंटरव्यू में शामिल हुए और सफलता हासिल की। अमित वर्तमान में स्पेशल ब्रांच भागलपुर में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को यूपीएससी द्वारा जारी अंतिम परिणाम में उन्हें 729वीं रैंक मिली है। वे 65वीं बैच के डीएसपी हैं। उन्होंने हाल ही में भागलपुर में अपना योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि वे परीक्षा की तैयारी नौकरी में रहते हुए ऑनलाइन ही कर रहे थे। यह उनका पांचवा प्रयास था। हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में अमित ने बताया कि वे मूलरूप से पूर्णिया जिले के रामबाग के रहने वा...