कार्यालय संवाददाता, मई 28 -- मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार को सड़क हादसे में बिहार एसटीएफ के दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इनमें जहानाबाद शहर के पाठक टोली मोहल्ले निवासी जवान विकास कुमार भी शामिल थे। मौत की सूचना के बाद उनके घर में मातम पसर गया। वहीं मृतक जवान के घर के पास काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और उनकी पत्नी और मां को ढाढ़स बंधा रहे हैं। लेकिन महिलाओं के चीत्कार से हर लोगों की आंखे नम हो जा रही थी। विकास अपने पिता का श्राद्ध करने के बाद ड्यूटी पर गया था और अगले ही दिन उसके मौत की खबर आई गई। जानकारी के अनुसार विकास कुमार के पिता का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। इस कारण विकास छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। पिता का श्राद्ध क्रम करने के बाद मंगलवार को ही छुट्टी समाप्त होने के बाद उसने ड्यूटी ज्वाइन की था। वह साहसी और कर्तव्यनिष्ट सिप...