कल्याणपुर, जून 15 -- एम्बुलेंस से पिता का शव लेकर आ रहे पुत्र समेत बिहार के पांच लोगों की मौत यूपी में हो गई। घटना उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई। मरने वालों में समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर गांव के अशोक शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा (30), पड़ोसी बलराम शर्मा के पुत्र रवि शर्मा (27), परिचित हथौड़ी थाना क्षेत्र के रवि टोला के स्व. राम प्रसाद शर्मा के पुत्र फुलो शर्मा सहित एम्बुलेंस चालक और खलासी शामिल थे। वही वारिसनगर थाना क्षेत्र के पूरनाही पंचायत के वार्ड 8 निवासी युगेश्वर राय के पुत्र शंभु राय गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक राजकुमार शर्मा अपने पिता अशोक शर्मा का शव लेकर गांव लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर...