समस्तीपुर, अगस्त 1 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक पर बीते 24 जुलाई की शाम सुमित कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ महाकाल हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितवारपुर चौथ के स्व. हरिश्चंद्र राय के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ रामदेव के रूप में की गई है। गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि महाकाल हत्याकांड के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने यह कार्रवाई करते हुए प्रिंस को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ-1 ने बताया कि सुमित कुमार उर्फ महाकाल प्रिंस कुमार के पिता हरिश...