नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- आज के समय में बच्चों के फोन की लत से लगभग हर माता-पिता परेशान हैं। महाराष्ट्र में तो ऐसी घटना हुई कि रूह कांप उठेगी। एक पिता ने अपने बेटे का फोन छीन लिया। उसे यह इस कदर नागवार गुजरा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ठाणे जिले की है। पिता ने 10वीं की पढ़ाई कर रहे अपने 16 साल के बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया। इससे नाराज बेटे ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को अंबरनाथ कस्बे के नेवाली गांव की एक चॉल में हुई। अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 वीं के छात्र अमन साहू ने कथित तौर पर अपने घर में छत से उस समय फांसी लगा ली, जब उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे। पुलिस के अनुसार, किशोर के माता-पिता चाहते थे कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे ...